Header Ads Widget

Responsive Advertisement

60 लाख फेसबुक यूजर की लगी सेल, 20 डॉलर में बिक रही है भारतीयों की फेसबुक आईडी और मोबाइल नंबर |


दुनियाभर के 50 करोड़ से ज़्यादा फेसबुक यूजर के फेसबुक आईडी और मोबाइल नंबर की बिक्री की जा रही है | जिसमे 60 लाख से ज़्यादा भारतीय फेसबुक यूजर के मोबाइल नंबर की बिक्री हो रही है | सिक्योरिटी रिसर्च एलन गैल के मुताबिक यह  सिक्योरिटी का उल्लंघन है | जिससे फेसबुक यूजर की प्राइवेसी खतरे में पड़ गयी है | एलन गैल ने twitter पर बताया कि बोट को चला रहे व्यक्ति ने दावा किया है की सोशल मीडिया कंपनी की एक खामी से 53.3 करोड़ फेसबुक यूजर की जानकारी आई है | जो कंपनी ने 2019 में छुपा दिया था | 

100 से ज़्यादा देशों के फेसबुक यूजर का डाटा बोट से बेचा जा रहा है |

100 से ज़्यादा देशों से यूजर का डाटा बोट के जरिये बिक्री पर है उन्होंने कहाकि गंभीर प्राइवेसी की चिंता होने के बावजूद मामले के पहली बार उजागर होने पर ज़्यादा तव्वजो नहीं दी जा रही है | रिसर्च के मुताबिक टेलीग्राम का बोट 12 जनवरी 2021 से चलने की रिपोर्ट है, लेकिन दिया गया डाटा 2019 से है | लेकिन डाटा सटीक हो सकता है क्योकि बहुत कम लोग ही अपने फ़ोन नंबर बदलते रहते है |


 
फेसबुक आईडी और मोबाइल नंबर बिक रही है 20 डॉलर में | 

बोट के जरिये एक फेसबुक यूजर की आईडी और मोबाइल नंबर 20 डॉलर में बिक रहा है | यही नहीं डाटा के लिए प्राइस भी रखा गया है | बोट के 10 हज़ार क्रेडिट के लिए 5000 डॉलर कीमत तय की गयी है | एलन गैल ने कहा कि इस खामी की वजह से दुनियाभर में फेसबुक अकाउंट से जुड़े नंबरों का एक्सेस सभी लोगो को मिल गया है | अगर किसी व्यक्ति के पास आपका फ़ोन नंबर है तो वह फेसबुक यूजर आईडी को टेलीग्राम बोट के जरिये खोज सकता है हालांकि, उस व्यक्ति को आपकी जानकारी तक पहुंचने के लिए कुछ पैसो का भुगतान करना होगा | इससे सोशल मीडिया यूजर अकाउंट का डाटाबेस बनाया गया और उनके नंबरो को बोट के जरिये बेचा जा रहा है |


 

PM Vidyalakshmi Yojna : अब सरकार देगी पढ़ाई के लिए पैसा ! कैसे उठा सकते हैं लाभ जानिए हिंदी में ?