Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अब बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना हुआ आसान ! जानिए पूरी जानकारी ? How to withdraw money without ATM card.


हैलो दोस्तों, जब हम एटीएम से पैसे निकालने जाते है तो और अचानक एटीएम कार्ड घर पर रह जाये या कही बाहर घूमने जाते है तो हमे एटीएम कार्ड साथ रखना पड़ता है जो कि डर रहता है कही गुम न हो जाये, एटीएम कार्ड को लेके काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए में आपको एक ऐसी (How to withdraw money without ATM card) जानकारी देना चाहूँगा जिससे आपको  एटीएम कार्ड की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


क्या आपने कभी ये सोचा था (अब बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना हुआ आसान) कि आप बिना कार्ड इस्तेमाल किए ही ATM से पैसा निकाल पाएंगे, 
लेकिन में आपको बता दू कि अब ऐसा किया जा सकता है, यह नई तकनीक यूजर्स के लिए NCR कॉर्पोरेशन ने भारत में UPI इनेबल्ड इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉइंग सिस्टम (ICCW) लॉन्च किया है। NCR कॉर्पोरेशन, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सिटी यूनियन बैंक के साथ साझेदारी में यह सर्विस शुरू की है। जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के आसानी से पैसे निकाल सकते है, सिटी यूनियन बैंक ने कहा कि देशभर में उसके लगभग 1500 ATM पहले से ही 
इस तकनीक को सपोर्ट कर रहे हैं डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना ही ATM से पैसे निकालने में मदद करेगी।

 
बिना कार्ड कैसे निकालें पैसे ?

 इस नई सर्विस की मदद से यूजर्स अपने फोन और किसी भी UPI जैसे Bhim App , Paytm App , GPay App , PhonePe App , आदि का इस्तेमाल कर पैसा निकाल पाएंगे। इसके लिए आपको किसी डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होगी। आज कल हर कोई इन UPI का उपयोग करता है, इन UPI के जरिये आसानी से बिना कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकल पाएंगे।


 
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी ATM पर जाना होगा जो इस सर्विस को सपोर्ट करता है। इसके बाद ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में कोई भी UPI ऐप ओपन करनी होगी। फिर UPI ऐप से मशीन में दिए गए QR कोड को स्कैन करना होगा।
फिर जो अमाउंट आपको निकालना है उतना अमाउंट आप टाइप कर दे, अब आपको यूपीआई ऐप में जाकर ट्रांजेक्शन को ऑथराइज्ड करना होगा। ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद आप पैसा विड्रोल कर पाएंगे। 

इस नई तकनीक तहत फिलहाल यूजर्स 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। और इस प्रक्रिया के जरिए लेनदेन सुरक्षित है। जो लोग UPI का उपयोग करते है वो लोग अक्सर QR कोड इस्तेमाल करते होंगे क्यों की QR कोड स्कैन करना बहुत ही आसान होता है और QR कोड डायनेमिक होते हैं, और ये हर लेनदेन के साथ बदलते रहते हैं। इसलिए ये यूजर्स के लिए बेहद सिक्योर होते है। 


जानिए कब से लागू है ये सर्विस ?

इस सर्विस को देश के सभी ATM में कैसे लागू किया जाए इस पर बातचीत कर रहे हैं। अगले कुछ महीनों में इस सर्विस से जुड़ी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। NCR कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने कहा है कि उसने सिटी यूनियन ATM पर इस सर्विस को अनुमति देने के लिए अपने मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया है। क्योंकि इसके लिए हार्डवेयर को अपग्रेड करने की जरुरत नहीं है इसलिए इस सर्विस को देश के सभी ATM में उपलब्ध कराया जा सकता है। NCR कॉरपोरेशन और NPCI फिलहाल सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। 

इस नई सर्विस की मदद से यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह तकनीक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन की तुलना में अधिक सुरक्षित होगी। हर ट्रांजैक्शन के लिए एक नया QR कोड मिलेगा जिसे कॉपी नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी। इस तरह से आप आसानी से बिना कार्ड के पैसे निकाल पाएंगे। 


दोस्तों, यहाँ हमने आपको How to withdraw money without ATM card के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट My Tech Energy में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें। और फॉलो करना न भूले। धन्यवाद।।



PM Vidyalakshmi Yojna : अब सरकार देगी पढ़ाई के लिए पैसा ! कैसे उठा सकते हैं लाभ जानिए हिंदी में ?