Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Google में एक वेबसाइट बनाने के लिए पैसे की जरूरत है | Is creating a website in Google need money ?

हेलो दोस्तों, आज हर कोई चाहता है खुद की वेबसाइट बनाना कोई अपना प्रोडक्ट सेल कराने के लिए या कोई ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि Google में एक वेबसाइट बनाने के लिए पैसे की जरूरत है या नहीं, अगर आप भी गूगल पर वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके कई कारण हो सकते है, google पर वेबसाइट बनाने के पीछे सभी लोगो का अलग अलग मतलब होता है | 

गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है ?

जी हां दोस्तों गूगल पर फ्री वेबसाइट बना सकते है, हम आपको बतायेगे कि कैसे Google में फ्री वेबसाइट बनाने के बहुत फायदे है, लेकिन वेबसाइट बनाने के बहुत से प्लेटफॉर्म है  जिससे आप वेबसाइट बना सकते है इनमे से कुछ प्लेटफॉर्म Paid Plateform (जिनके लिए पैसे देने होते है ) होते हैं और कुछ Free Plateform (जिनके लिए पैसे नहीं देने होते है ) भी है अगर आप Paid वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको Web Hosting और Domain Name  खरीदना होगा, जिसके लिए आपको कुछ कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन आपको इसमें आपको बहुत सारे फीचर (सुविधाएँ) मिल जाती है जो एक फ्री वेबसाइट में नहीं मिलती है | 

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?

Google पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए हमे Blogger की सहायता लेनी होगी, Blogger Kya Hai Blogger एक Google की फ्री सर्विस है, जिसकी मदद से हम फ्री वेबसाइट बना सकते है उसके लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र Open कीजिये, उसके बाद आप Blogger की वेबसाइट www.blogger.com को ओपन कीजिये, फिर उसमे “Sign In” पर क्लिक कीजिये, फिर आप अपनी ई-मेल ID और Password डालिए (इसके लिए आपका Gmail Account होना जरुरी है)। फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा |


 Title – यहां पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना होगा | 

Address – यहाँ आपको अपनी वेबसाइट का URL बताना है कि उसका पता क्या होना चाहिए, आप Blogger पर फ्री वेबसाइट बना रहे है तो आपको इसमें आप की वेबसाइट के नाम में blogspot.com लिखा हुआ मिलेगा | 

Theme – उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Theme सिलेक्ट करनी है। यहां पर आपको काफी Template दी गई है इनमें से कोई भी एक सिलेक्ट कर सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी लगे।

PM Vidyalakshmi Yojna : अब सरकार देगी पढ़ाई के लिए पैसा ! कैसे उठा सकते हैं लाभ जानिए हिंदी में ?